महराजगंज में रेलवे स्टेशन निर्माण का शुभारंभ, भूमि पूजन के बाद ड्रोन से होगी नापाई
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- जिले के लिए लंबे समय से प्रतीक्षित नई रेलवे लाइन परियोजना अब धरातल पर उतरने लगी है। शुक्रवार को एलसी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी की टीम ने जिले में पहुंचकर प्रस्तावित रेलवे स्टेशन निर्माण की औपचारिक शुरुआत की। प्रोजेक्ट मैनेजर रोहित गुप्ता के नेतृत्व में मुहवा गांव स्थित प्रस्तावित भूमि पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन किया गया। इसी के साथ स्टेशन निर्माण का पहला अध्याय शुरू हो गया है।रोहित गुप्ता ने बताया कि शनिवार से ड्रोन की मदद से स्टेशन की चौहदी नापने का कार्य प्रारंभ होगा। इसके बाद प्लेटफॉर्म, यात्री सुविधाएं, ट्रैक से जुड़ी संरचनाओं सहित अन्य निर्माण कार्य तेजी से आगे बढ़ाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि रेलवे द्वारा अधिग्रहित जमीन को खाली कराने की प्रक्रिया भी तेज हो गई है। जगह-जगह नोटिस बोर्ड लगाए गए हैं और ग्राम पंचायत स्तर पर मुनादी कराई जा रही है, ताकि जिन किसानों की भूमि ली जा चुकी है, वे समय रहते अपने पेड़ व फसल हटा लें। स्थानीय लोगों में स्टेशन निर्माण को लेकर उत्साह का माहौल है। उनका कहना है कि यह परियोजना जिले के विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। अब तक जिले के यात्रियों को पड़ोसी जिलों से ट्रेनों पर निर्भर रहना पड़ता था, लेकिन नया स्टेशन बनने से सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी और व्यापारिक गतिविधियों को भी बल मिलेगा। भूमि पूजन और ड्रोन सर्वे के साथ महराजगंज में रेलवे स्टेशन निर्माण का सपना अब हकीकत बनने की राह पर है।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल